बेहतर उपभोक्ता सेवाओं के लिए बिजली कंपनियाँ कृत-संकल्पित
|
ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल द्वारा नवीन कनेक्शन भवन का लोकार्पण |
ऊर्जा एवं खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज यहाँ गोविन्दपुरा स्थित बिजली नगर कालोनी में नवनिर्मित ''नवीन विद्युत कनेक्शन संभाग के भवन'' का लोकार्पण किया। श्री शुक्ल ने कहा कि बेहतर उपभोक्ता सेवाओं के लिए बिजली वितरण कंपनियाँ कृत-संकल्पित हैं। इस अवसर पर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री नीतेश व्यास सहित कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि इस भवन में नवीन विद्युत कनेक्शन संभाग का कार्यालय लगेगा। उपभोक्ता को बिना कार्यालय आए ही नए कनेक्शन देने की सुविधा कंपनी ने मुहैया करवाई है।
उपभोक्ताओं को इस कार्यालय से मिलने वाली सुविधाओं में एक फोन पर बिजली कनेक्शन की सुविधा प्राप्त होगी।
|
0 comments:
Post a Comment