बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 10-26 जनवरी तक होगा ऑनलाइन पंजीयन
|
मध्यप्रदेश के अशासकीय शिक्षण संस्थाओं में एक वर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम में सत्र 2012-13 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन 10 से 26 जनवरी तक होगा। प्रवेश पूर्णतः ऑनलाइन ही होंगे। पंजीयन शुल्क सभी वर्ग के आवेदक के लिए 5,250 रुपये होगा।
पंजीयन के बाद आवेदक को अभिस्वीकृति पत्र जारी किया जाएगा। जिस पत्र पर उसका पंजीयन क्रमांक, ट्रान्जेक्शन आई.डी. एवं चयनित महाविद्यालय की सूची अंकित होगी। आवेदक प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर स्थापित एम.पी. ऑनलाइन के 2000 से अधिक कियोस्क में से अथवा वेबसाइट www.mponline.gov.in या www.mp.gov.in/highereducationmp पर घर बैठे ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया की पूरी जानकारी इन वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
प्रवेश के लिए सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 45 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। मध्यप्रदेश राज्य कोटे के 75 प्रतिशत स्थानों के लिए आवेदक का मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है। इसके लिए आवेदक को मूल निवासी प्रमाण-पत्र लगाना जरूरी होगा। बी.एड. में 25 प्रतिशत स्थान राज्य के बाहर के व्यक्तियों के लिए होंगे। द्वितीय चरण की कांउसलिंग के पश्चात् समस्त आरक्षित रिक्त रह गई सीट तृतीय चरण में मध्यप्रदेश के सामान्य वर्ग के आवेदकों के लिए उपलब्ध रहेगी। अल्पसंख्यकों के लिए संचालित संस्थाओं मेंे प्रवेश के लिए 50 प्रतिशत स्थान अल्पसंख्यक श्रेणी के लिए और 50 प्रतिशत स्थान अन्य सभी श्रेणियों के लिए रहेंगे।
प्रमाण-पत्रों का अभिप्रमाणीकरण 10 से 28 जनवरी तक अधिकृत हेल्प सेंटर में करवाना होगा। हेल्प सेंटर की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है। प्रथम चरण की प्रवेश आवंटन सूची 4 फरवरी को प्रदर्शित होगी। इसके बाद 11 फरवरी तक शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा। शुल्क की राशि 20 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट आवंटित बी.एड. महाविद्यालय के नाम पर बनवाना होगा।
द्वितीय चरण की कांउसलिंग 13 से 17 फरवरी तक होगी। इसकी सूची 19 फरवरी को जारी होगी तथा शुल्क भुगतान 25 फरवरी तक किया जा सकेगा। तृतीय चरण की कांउसलिंग 27 फरवरी से 3 मार्च तक होगी। तृतीय चरण की प्रवेश आवंटन की सूची 4 मार्च को वेबसाइट पर प्रदर्शित होगी। तृतीय चरण में शुल्क भुगतान 11 मार्च तक किया जा सकेगा। सभी महाविद्यालयों में 18 मार्च से अध्ययन कार्य प्रारंभ होगा। ऑनलाइन पंजीयन में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या के लिए दूरभाष क्रमांक 0755-4019401, 4019402, 4019403, 4019404, 4019405, 4019406 एवं 2551573 पर संपर्क किया जा सकता है।
|
0 comments:
Post a Comment