यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Sunday, January 6, 2013

नेशनल कप बाक्सिंग प्रतियोगिता सर्बिया में 8-13 जनवरी तक
मध्यप्रदेश की आशा रोका का भारतीय टीम में चयन

 
राज्य बाक्सिंग अकादमी की बाक्सर आशा रोका का भारतीय सब जूनियर बाक्सिंग टीम में चयन हुआ है। भारतीय टीम सर्बिया में होने वाली द्वितीय राष्ट्रीय कप बाक्सिंग चेम्पियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेगी। यह प्रतियोगिता 8 से 13 जनवरी तक आयोजित की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि आशा रोका तीन बार की सब जूनियर राष्ट्रीय चेम्पियन है। वर्ष 2010 से अब तक आशा रोका ने लगातार तीन बार स्वर्ण पदक अर्जित किया। आशा ने वर्ष 2010 में तमिलनाडु के इरोड में पहली बार मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया और 35-40 वर्ग कि.ग्रा. भार में स्वर्ण पदक अर्जित किया। उन्होंने कोयम्बटूर और कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लगातार राष्ट्रीय चेम्पियन बनी। आशा अब अपने खिलाड़ियों के बीच रोल-मॉडल बन गई है। आशा ने अपने भारतीय टीम में चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए इस सफलता का श्रेय पेरेन्ट्स कोच एवं खेल विभाग को दिया है। आशा ने यह बताया है कि मैं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेलने नहीं जा रही हूँ बल्कि भारत के लिये पदक जीतने जा रही हूँ।’’


0 comments: