जूनियर नेशनल घुड़सवारी चेम्पियनशिप, बैंगलुरु तथा पुणे हार्स-शो
|
राज्य के घुड़सवारों ने जीते 5 स्वर्ण सहित 24 पदक |
मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों ने जूनियर नेशनल घुड़सवारी चेम्पियनशिप, बैंगलुरु तथा पुणे हार्स-शो में 5 स्वर्ण सहित 24 पदक पर कब्जा जमाया। इनमें 10 रजत तथा 9 काँस्य-पदक शामिल हैं। यह प्रतियोगिता गत 12 से 18 दिसम्बर तक पुणे में हार्स-शो तथा नेशनल शो-जम्पिंग प्रिलिम और गत 20 से 30 दिसम्बर तक बैंगलुरु में हार्स-शो जूनियर नेशनल घुड़सवारी चेम्पियनशिप एवं नेशनल शो-जम्पिंग नोविस का आयोजन किया गया था। पदक-विजेता खिलाड़ियों ने आज यहाँ संचालक खेल डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव से भेंट की।
चिल्ड्रन ड्रेसाज टीम बैंगलुरु हार्स-शो में सागर तिवारी ने तथा चिल्ड्रन जम्पिंग नार्मल टीम जूनियर नेशनल घुड़सवारी चेम्पियनशिप में स्वर्ण-पदक हासिल किया। वहीं उन्होंने चिल्ड्रन जम्पिंग नार्मल टीम जूनियर नेशनल घुड़सवारी चेम्पियनशिप में रजत-पदक प्राप्त किया। अक्षत भाटी ने चिल्ड्रन ड्रेसाज टीम बैंगलुरु हार्स-शो में स्वर्ण तथा रजत-पदक प्राप्त किया। उन्होंने चिल्ड्रन जम्पिंग नार्मल टीम जूनियर नेशनल घुड़सवारी चेम्पियनशिप में रजत और काँस्य-पदक भी जीता।
इसी प्रकार नरूंदिता सिंह ने चिल्ड्रन ड्रेसाज टीम बैंगलुरु हार्स-शो में स्वर्ण, चिल्ड्रन जम्पिंग नार्मल टीम बैंगलुरु हार्स-शो में रजत-पदक प्राप्त किया। चेतना दीक्षित ने चिल्ड्रन ड्रेसाज टीम बैंगलुरु हार्स-शो में स्वर्ण और लेडीज हेक्स में रजत-पदक प्राप्त किया। नोशीन खान ने लेडीज हेक्स और ओपन हेक्स में काँस्य-पदक हासिल किये। जीशान मलिक ने यंग रायडर टेंट पेगिंग टीम जूनियर नेशनल घुड़सवारी चेम्पियनशिप में रजत, यंग रायडर टेंट पेगिंग टीम बैंगलुरु हार्स-शो में रजत, यंग रायडर जम्पिंग टीम नेशनल घुड़सवारी चेम्पियनशिप में रजत, यंग रायडर ड्रेसाज टीम बैंगलुरु हार्स-शो में रजत और जूनियर जम्पिंग व्यक्तिगत में रजत-पदक प्राप्त किया। जावेद खान ने ओपन टेंट पेगिंग टीम में रजत, यंग रायडर टेंट पेगिंग टीम जूनियर नेशनल घुड़सवारी चेम्पियनशिप में काँस्य और इसी इवेंट में बैंगलुरु हार्स-शो में काँस्य-पदक जीता। अजय झाला ने हंटर ट्रायल ओपन में काँस्य-पदक तथा फराज खान ने यंग रायडर टेंट पेगिंग टीम जूनियर नेशनल घुड़सवारी चेम्पियनशिप और यंग रायडर टेंट पेगिंग बैंगलुरु हार्स-शो में काँस्य-पदक प्राप्त किया।
|
0 comments:
Post a Comment