यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, January 5, 2013

जूनियर नेशनल घुड़सवारी चेम्पियनशिप, बैंगलुरु तथा पुणे हार्स-शो
राज्य के घुड़सवारों ने जीते 5 स्वर्ण सहित 24 पदक

 
मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों ने जूनियर नेशनल घुड़सवारी चेम्पियनशिप, बैंगलुरु तथा पुणे हार्स-शो में 5 स्वर्ण सहित 24 पदक पर कब्जा जमाया। इनमें 10 रजत तथा 9 काँस्य-पदक शामिल हैं। यह प्रतियोगिता गत 12 से 18 दिसम्बर तक पुणे में हार्स-शो तथा नेशनल शो-जम्पिंग प्रिलिम और गत 20 से 30 दिसम्बर तक बैंगलुरु में हार्स-शो जूनियर नेशनल घुड़सवारी चेम्पियनशिप एवं नेशनल शो-जम्पिंग नोविस का आयोजन किया गया था। पदक-विजेता खिलाड़ियों ने आज यहाँ संचालक खेल डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव से भेंट की।
चिल्ड्रन ड्रेसाज टीम बैंगलुरु हार्स-शो में सागर तिवारी ने तथा चिल्ड्रन जम्पिंग नार्मल टीम जूनियर नेशनल घुड़सवारी चेम्पियनशिप में स्वर्ण-पदक हासिल किया। वहीं उन्होंने चिल्ड्रन जम्पिंग नार्मल टीम जूनियर नेशनल घुड़सवारी चेम्पियनशिप में रजत-पदक प्राप्त किया। अक्षत भाटी ने चिल्ड्रन ड्रेसाज टीम बैंगलुरु हार्स-शो में स्वर्ण तथा रजत-पदक प्राप्त किया। उन्होंने चिल्ड्रन जम्पिंग नार्मल टीम जूनियर नेशनल घुड़सवारी चेम्पियनशिप में रजत और काँस्य-पदक भी जीता।
इसी प्रकार नरूंदिता सिंह ने चिल्ड्रन ड्रेसाज टीम बैंगलुरु हार्स-शो में स्वर्ण, चिल्ड्रन जम्पिंग नार्मल टीम बैंगलुरु हार्स-शो में रजत-पदक प्राप्त किया। चेतना दीक्षित ने चिल्ड्रन ड्रेसाज टीम बैंगलुरु हार्स-शो में स्वर्ण और लेडीज हेक्स में रजत-पदक प्राप्त किया। नोशीन खान ने लेडीज हेक्स और ओपन हेक्स में काँस्य-पदक हासिल किये। जीशान मलिक ने यंग रायडर टेंट पेगिंग टीम जूनियर नेशनल घुड़सवारी चेम्पियनशिप में रजत, यंग रायडर टेंट पेगिंग टीम बैंगलुरु हार्स-शो में रजत, यंग रायडर जम्पिंग टीम नेशनल घुड़सवारी चेम्पियनशिप में रजत, यंग रायडर ड्रेसाज टीम बैंगलुरु हार्स-शो में रजत और जूनियर जम्पिंग व्यक्तिगत में रजत-पदक प्राप्त किया। जावेद खान ने ओपन टेंट पेगिंग टीम में रजत, यंग रायडर टेंट पेगिंग टीम जूनियर नेशनल घुड़सवारी चेम्पियनशिप में काँस्य और इसी इवेंट में बैंगलुरु हार्स-शो में काँस्य-पदक जीता। अजय झाला ने हंटर ट्रायल ओपन में काँस्य-पदक तथा फराज खान ने यंग रायडर टेंट पेगिंग टीम जूनियर नेशनल घुड़सवारी चेम्पियनशिप और यंग रायडर टेंट पेगिंग बैंगलुरु हार्स-शो में काँस्य-पदक प्राप्त किया।


0 comments: