रंगकर्मी रतन थियाम पर केन्द्रित ‘रंग सोपान’ 5-11 जनवरी को
विख्यात रंगकर्मी श्री रतन थियाम के रंग अवदान पर केन्द्रित समारोह ‘रंग सोपान’ 5 से 11 जनवरी तक रवीन्द्र भवन में होगा। इस दौरान उनकी रंग यात्रा पर केन्द्रित प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी। ‘रंग सोपान’ का शुभारंभ 5 जनवरी को शाम 7 बजे संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा करेंगे।
रंग सोपान में 5 जनवरी को भास के नाटक ‘उरूभंगम’, 6 जनवरी को रवीन्द्रनाथ टैगोर के ‘किंग ऑफ द डार्क चेम्बर’, 7 जनवरी को धर्मवीर भारती के ‘अंधा युग’, 8 जनवरी को ‘रतन दृष्टि : विमर्श एवं फिल्म प्रदर्शन‘, 9 जनवरी को हेनरिक इब्सन के ‘व्हेन वी डेड अवेकन’, 10 जनवरी को रतन थियाम के ‘नाइन हिल्स वन वैली’ और 11 जनवरी को अज्ञेय के नाटक ‘उत्तरप्रियदर्शी’ का मंचन होगा। सभी नाट्य प्रस्तुतियाँ मणिपुरी में होगी।
0 comments:
Post a Comment