4 जनवरी को ब्यावरा से तिरुपति और छिंदवाड़ा से द्वारका जाएगी ट्रेन
|
तीर्थ-यात्री ट्रेन 5 जनवरी को सागर से रामेश्वरम् जाएगी |
मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में 4 जनवरी को ब्यावरा से तिरुपति और छिंदवाड़ा से द्वारका के लिए तीर्थ-यात्री ट्रेन रवाना होगी। तीर्थ-यात्रियों को लेकर 5 जनवरी को सागर से रामेश्वरम् जाएगी ट्रेन।
ब्यावरा से तिरुपति जाने वाली ट्रेन में जिला राजगढ़ से 333, शाजापुर से 330 और रतलाम से 317 तीर्थ-यात्री जाएँगे। इसी प्रकार छिंदवाड़ा से द्वारका जाने वाली ट्रेन में जिला सिवनी से 241, छिंदवाड़ा से 364, बैतूल से 276 एवं हरदा से 98 तीर्थ-यात्री जाएँगे।
सागर से रामेश्वरम् 5 जनवरी को रवाना होने वाली ट्रेन में जिला सागर से 462, दमोह से 266 और कटनी से 252 यात्री तीर्थ-दर्शन के लिए जाएँगे।
|
0 comments:
Post a Comment