यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, January 3, 2013

4 जनवरी को ब्यावरा से तिरुपति और छिंदवाड़ा से द्वारका जाएगी ट्रेन
तीर्थ-यात्री ट्रेन 5 जनवरी को सागर से रामेश्वरम् जाएगी

 
मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में 4 जनवरी को ब्यावरा से तिरुपति और छिंदवाड़ा से द्वारका के लिए तीर्थ-यात्री ट्रेन रवाना होगी। तीर्थ-यात्रियों को लेकर 5 जनवरी को सागर से रामेश्वरम् जाएगी ट्रेन।
ब्यावरा से तिरुपति जाने वाली ट्रेन में जिला राजगढ़ से 333, शाजापुर से 330 और रतलाम से 317 तीर्थ-यात्री जाएँगे। इसी प्रकार छिंदवाड़ा से द्वारका जाने वाली ट्रेन में जिला सिवनी से 241, छिंदवाड़ा से 364, बैतूल से 276 एवं हरदा से 98 तीर्थ-यात्री जाएँगे।
सागर से रामेश्वरम् 5 जनवरी को रवाना होने वाली ट्रेन में जिला सागर से 462, दमोह से 266 और कटनी से 252 यात्री तीर्थ-दर्शन के लिए जाएँगे।


0 comments: