यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, January 4, 2013

स्थानीय अवकाश घोषित 
भोपाल | 03-जनवरी-
 
    कलेक्टर श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने भोपाल जिले के लिये वर्ष 2013 में समस्त शासकीय कार्यालयों/ संस्थाओं के लिए 14 जनवरी सोमवार को मकर संक्रांति, 9 सितम्बर सोमवार को गणेश चतुर्थी, 4 नवम्बर सोमवार को दीपावली का दूसरा दिन का स्थानीय अवकाश घोषित किया है। केवल भोपाल शहर के लिए  3 दिसम्बर, 13 मंगलवार को भोपाल गैस त्रासदी स्मृति दिवस का स्थानीय अवकाश भी घोषित किया गया  है।  कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह अवकाश बैंक एवं कोषालयों पर लागू नहीं होगा।
 

0 comments: