यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, November 13, 2010

11 साल में 4 बार बरसे

  सीहोर,सुबह घने कोहरे के बाद दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश से किसानों में शुक्रवार को भी प्रसन्नता का माहौल देखा गया। पिछले 11 सालों में यह चौथा अवसर है जब नवम्बर माह में बारिश हुई है।
गुरुवार की भांति शुक्रवार का भी दिन किसानों के लिए खुशियों के साथ आया। शुक्रवार को सुबह से ही सड़कों पर घना कोहरा छाया हुआ था जिससे स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहिया वाहन चालकों को लाइट का उपयोग करने पर विवश होना पड़ा। गुरुवार की बारिश के बाद सभी तरफ प्रसन्नता का माहौल देखा गया लोगों को गर्मी और उमस भरे वातावरण से निजात मिली। शुक्रवार की दोपहर तीन बजे के बाद एक घंटे  बारिश हुई। वर्ष 2000 से 2010 तक  यह चौथा अवसर है जब नवम्बर माह में बारिश हुई है। इससे पहले वर्ष 2002 में 7 एमएम, वर्ष 2008 में 22 एमएम और वर्ष 2009 में सबसे अधिक 94 एमएम बारिश हुई थी जबकि गुरूवार को 13 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई।  नवम्बर में 12 तारीख को बारिश का संयोग रहा है। 2002 में, 2009 तथा 2010 में 12 तारीख को ही बारिश हुई। नवम्बर में सबसे अधिक 2009 में 93.8 एमएम तथा सबसे कम 2002 में 7 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है।  गुरूवार को बुदनी और नसरुल्लागंज को छोड़कर जिले में सभी जगह बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश इछावर में 33 एमएम तथा आष्टा में सबसे कम 9 एमएम एवं सीहोर में 23 एमएम वर्षा दर्ज की गई।  गुरूवार की बारिश सहित सीहोर जिले में 28.53 इंच वर्षा दर्ज की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में 37.76 इंच वर्षा दर्ज की गई थी।  अभी तक सीहोर में 22.63, आष्टा 25.36, नसरुल्लागंज में 35.84, बुदनी में 37.31, इछावर में 23.5 इंच वर्षा हुई है।

0 comments: