यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, November 18, 2010

पुलिस के लिए चुनौती बने कंजर अपराधी

 बोवनी के समय किसानों पर अड़ीबाजी, ग्रामीण क्षेत्र में दहशत बरकरार पुलिस से नेपा ने उठाया किसानों का भरोसा
सीहोर ,जिले में एक बार फिर कंजर अपराधियों की सक्रियता बढ़ने से बोवनी के समय किसान दहशत में हैं। अनेक किसानों का बहुमूल्य सामान यह अपराधी बलपूर्वक ले गए और निश्चित नेपा मिलने के बाद सार्वजनिक स्थान पर सामान छोड़कर जा रहे हैं। किसानों को डरा-धमकाकर उनसे कंजर अपराधी सालों से नेपा वसूली करते रहें हैं। हर बार फसलों की बोवनी और कटाई के समय कंजरों काआतंक गांव-गांव में फैल जाता है, इस बार भी ऐसा ही हो रहा है, जिसमें नेपा न देने वाले किसानों के सामान को चुराया जा रहा है और उसको वापस देने के लिए राशि ऐंठी जा रही है। आश्चर्यजनक बात यह है कि नेपा देने वाले किसान पुलिस में शिकायत तक दर्ज नहीं करा रहे हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम लालाखेड़ी निवासी शंकरलाल आत्मज मांगीलाल चौकीदार के रुप में अरुण कालोनी निवासी आमोन शारडा आत्मज हनुमानदास माहेश्वरी के भोपाल-इन्दौर राजमार्ग पर स्थित वेअर हाउस पर कार्य करता है। बुधवार की रात को भी वो अपने कार्य पर तैनात था रात करीब दो बजे चार बदमाश वेअर हाउस पर आ धमके और आते ही उन्होंने चौकीदार के साथ मारपीट करना शुरू कर दी वो कुछ समझ पाता इनमें से दो लोगो ने उसे पकड़ लिया तथा दो अन्य ने वहां पर रखे ट्रेक्टर क्रमांक एमपी37 एम 4858 तथा एमपी 37 ए 2026 को ट्राली से अलग किया और आराम के साथ ही दोनों उसे वेअर हाउस से निकालकर ले गए। घटना के बाद क्षेत्र में पहले तो लोगों ने समझा था कि मामला साधारण रूप से घटित होने वाले अपराध का रहा होगा लेकिन मंगलवार को ग्राम अमलाहा के नजदीक यह दोनों ट्रैक्टर अज्ञात व्यक्ति छोड़कर चले गए। इसके बाद क्षेत्र में लोगों को यह एहसास होते देर नहीं लगी कि नेपा देने के बाद ही यह वापस भेजे गए होंगे। कई सड़कों पर है
कंजर अपराधियों की दहशत
कहने को तो बीते दो दशकों से आष्टा और जावर क्षेत्र में कंजरों ने नेपा वसूली का अपना राज स्थापित किया हुआ है, लेकिन कुख्यात अपराधी नरेन्द्र कंजर की मौत के बाद इन अपराधियों के सक्रियता काफी हद तक कम हो गई थी, लेकिन भोपाल इंदौर रोड पर पुलिस की रात्रिकालीन गश्त के नियमित न होने के कारण कंजरों ने ट्रक कटिंग शुरू कर दी। इस मार्ग पर फिर से कंजर अपराधियों की दहशत कायम हो गई है। वहीं आष्टा शुजालपुर मार्ग पर भी इन अपराधियों की आवाजाही से लोग रात के समय आने जाने में भय खाते हैं। कंजर अपराधियों ने विगत दो साल से मंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदबड़ से कालापीपल की ओर जाने वाले मार्ग पर अपना मूवमेंट किया है। रात में कई लोगों का वाहनों से पीछा करने, वाहन छिनने की कोशिश, लूट-पाट आदि की सूचनाएं समय-समय पर सामने आती रहती हैं। दिन में भी यह अपराधी अपनी सक्रियता दिखाने लगे हैं। सुबह-सुबह जब किसान अपनी फसल को लेकर मंडी में नीलामी के लिए ट्रैक्टर-ट्राली से ले जाता है तो चलती गाड़ी में से यह अपराधी सोयाबीन की बोरी को नीचे गिरा लेते हैं। टैक्टर वापस आएं है, मामले में नेपा की अशंका में जांच जारी है।

केडी पाराशर,

पुलिस अधीक्षक

0 comments: