यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, November 26, 2010

दो गुना रकम करने वालों पर प्रकरण

सीहोर,राजस्थान के युवक के साथ दो लोगों ने की अस्सी हजार की धोखाधड़ी  कोतवाली पुलिस ने दो लोगों पर धोखाधड़ी का प्रकरण कायम कर जांच कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार विजय नगर अजमेर निवासी ओम प्रकाश आत्मज गंगाराम शर्मा को इस बात की जानकारी मिली कि सीहोर में कुछ लोग तंत्र-मंत्र की साधना से रकम को दोगुना करने का कार्य करते है। अजमेर से जानकारी लेकर आया आए ओमप्रकाश ने गांधी रोड निवासी हमीद खां आत्मज कल्लू खां तथा उसके प्रमुख सहयोगी ग्राम रुपेणा आष्टा निवासी किशन आत्मज लक्ष्मण को रकम दो गुना करने के लिए अस्सी हजार रुपए दिए। रकम देकर वो रकम दोगुनी होने का इंतजार ही करता रहा।  थकहार जब कोई निष्कर्ष नहीं निकला तो  अजमेर निवासी ओमप्रकाश शर्मा ने गत दिवस इस आशय की शिकायत कोतवाली पुलिस को की जिस पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया। जांच के दौरान यह पाया गया कि ओमप्रकाश के साथ धोखाधड़ी की गई है जिस पर कोतवाली पुलिस ने भादवि की धारा 420 के अर्न्तगत आपराधिक प्रकरण कायम कर दोनों आरोपियों से पूछताछ प्रारंभ कर दी है।  कोतवाली टीआइ चेतराम मीणा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इनके साथ अन्य कितने लोग शामिल है तथा बाहर शहर में उनका कौन सहयोग कर रहा है। बहरहाल देखना यह है कि पुलिस इस मामले में कब तक कोई अन्य सुराग लगा पाती है। राजस्थान से ही पता धोखाधड़ी के शिकार व्यक्ति को राजस्थान से ही इस बात की जानकारी  मिली थी कि सीहोर में एक व्यक्ति तंत्र-मंत्र की साधना से रकम दो गुना करने का कार्य करता है। पुलिस के अनुसार विजय नगर अजमेर निवासी निजाम खां द्वारा ही ओमप्रकाश शर्मा को इस बात की जानकारी उपलब्ध कराई गई थी जिसके आधार पर ही वो सीहोर आया था तथा हमीद खां और किशन के संपर्क में आकर ठगी का शिकार बना। 

0 comments: