सीहोर,हिन्द सिंध के सरताज संत अमर शहीद कंवर राम साहिब की शहादत दिवस पर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। करीब एक दर्जन युवाओं ने रक्तदान कर लोगों को जरुरत मंद लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। हिंद सिंध सरताज संत अमरशहीद संत कंवर राम ने हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए एक नवम्बर को अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। उनकी शहादत को चिरस्थायी बनाए रखने के लिए और जरुरत मंदों की सहायता करने के उनके वचनों को अमल में लाने के लिए शिव शांति आश्रम लखनऊ के पीठाधीश्वर संत सांई चांडूराम साहिब के निर्देश पर एक नवम्बर को पूरे देश में रक्तदान करने का आव्हान किया गया था। इसी तारतम्य में सोमवार की सुबह संत सखी बाबा आसूदाराम सेवा समिति, एसएसडी मंडल, और सिंधी समाज द्वारा ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया गया। यहां पर सिंधी समाज अध्यक्ष रमेश आहूजा, सखी बाबा आसूदाराम सेवा समिति अध्यक्ष नंदकिशोर संधानी सहित राजेन्द्र दासवानी,रतन आसुदानी, राजकुमार सुंदरानी, चन्द्रकांत दासवानी, हीरानंद बेलानी,लक्ष्मी नारायण आहूजा, जयंत दासवानी, कैलाश वशिष्ठ, मंयक दासवानी आदि ने रक्तदान किया। समाज ने दो मिनिट का मौनकर रखकर भी संतश्री को श्रद्धासुमन अर्पित किए। ंअमरशहीद कंवरराम साहिब के शहादत दिवस पर रक्तदान अवसर पर सिविल सर्जन डॉ.टीएन चतुर्वेदी, आरएमओ डॉ.अनिल शर्मा, ब्लड बैंक अधिकारी पी आरमो भी उपस्थित थे। सिविल सर्जन डॉ. चतुर्वेदी ने अमरशहीद संत कंवर राम को नमन् करते हुए कहा कि संत श्री के बताए हुए रास्ते पर चलने के लिए इससे अच्छा उदाहरण दूसरा नहीं हो सकता है। संतों ने जीवनभर सेवा की है तो हम रक्तदान कर समाज की सेवा कर रहे है। डॉ. अनिल शर्मा ने समाज के प्रति आभार व्यक्त किया।
Monday, November 1, 2010
संतश्री की शहादत पर रक्तदान कर उदाहरण दिया
अमरशहीद संत कंवर राम के शहादत दिवस पर संत सखी बाबा आसूदाराम सेवा समिति,एसएसडी मंडल और सिंधी समाज ने की पहल
0 comments:
Post a Comment