अमित तिवारी आष्टा
भारत में डीएफआईडी प्रमुख सेम शार्प के नेतृत्व में इग्लैण्ड के विदेश मंत्री एन्ड्रयू मिशेल के साथ ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों ने आष्टा अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। सिविल अस्पताल आष्टा में भारत मे डीएफआईडी प्रमुख सेम शार्प के नेतृत्व में इग्लैण्ड के विदेश मंत्री एन्ड्रयू मिशेल के साथ राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की अधिकारी मीनाक्षी नाथ, मध्यप्रदेश के संचालक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा एएन मित्तल, संजय शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. एएल मरावी के दल ने निरीक्षण किया। निरीक्षण दल के अस्पताल की व्यवस्थाओं को सामान्य दिनों से अधिक चुस्त-दुरूस्त किया गया था। निरीक्षण दल मे आए विदेश मंत्री ने सिविल अस्पताल के हर हिस्से को बारीकी से देखा। विदेश मंत्री के साथ ही आई सहयोगी टीम के सदस्यों ने भी अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा हर कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली। टीकाकरण विषय के बारे में जिला टीकाकरण अधिकारी डा.एके जैन से जानकारी ली। बीएमओ डा.प्रवीर गुप्ता ने पूरे दल को अस्पताल मे चल रहे कार्य तथा शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए फण्ड से किए जा रहे कार्य के बारे में विस्तार से चर्चा की। प्रसूति कक्ष में महिलाओं से जाकर उपलब्ध सुविधाओं के विषय में भी देखा। इस दौरे से जहां स्थानीय विभाग के अधिकारियो में उत्साह देखने को मिला वहीं ग्रामीण क्षेत्रो से आए लोग भी कौतूहल भरी नजरों से सारी कवायद को देखने के लिए भीड़ लगाए देखे गए। यहां आई टीम ने सिद्धार्थ अस्पताल का भी दौरा किया। जहां डॉ मुकेश इन्दौरिया तथा महिला रोग विशेषज्ञ डा. सीमा इन्दौरिया, डा. अमित से चर्चा कर उनके कार्य तथा अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में अधिकतम जानकारी प्राप्त की। प्रसूति की व्यवस्थाओं के बारे में भी गंभीरता से जानकारी ली। इस संवाददाता से चर्चा करते हुए विदेश मंत्री एन्ड्रयू मिशेल ने अपने इस दौरे के अनुभवो के बारे में बताया कि यहां की व्यवस्थाओं में काफी सुधार हैं तथा भारत को अभी और भी फण्ड उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में काफी उन्नति हुई है। मध्यप्रदेश के संचालक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा एएन मित्तल से जब सवाल किया गया कि गहन शिशु चिकित्सा कक्ष कब से कार्य करने लगेगा इस पर डॉ एके जैन को निर्देश दिए कि दो दिन के अन्दर ही इसे प्रारंभ किया जाए। अस अवसर पर एसडीएम इच्छित गढ़पाले, एसडीओपी सीके भामरे, थाना प्रभारी हनुमंतसिंह राजपूत भी उपस्थित थे।जननी सुरक्षा एक्सपे्रसभारी सुरक्षा इंतजामों के बीच इस दौरे में जननी एक्सप्रेस में बैठकर देखना तथा उसका अनुभव करना भी नहीं भूले विदेश मंत्री एन्ड्रयू मिशेल। उनको जननी सुरक्षा में बैठा देखकर लोगों को भी आर्श्चय हुआ सभी लोग उनकी सहजता और बातचीत के तरीके से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके।
भारत में डीएफआईडी प्रमुख सेम शार्प के नेतृत्व में इग्लैण्ड के विदेश मंत्री एन्ड्रयू मिशेल के साथ ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों ने आष्टा अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। सिविल अस्पताल आष्टा में भारत मे डीएफआईडी प्रमुख सेम शार्प के नेतृत्व में इग्लैण्ड के विदेश मंत्री एन्ड्रयू मिशेल के साथ राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की अधिकारी मीनाक्षी नाथ, मध्यप्रदेश के संचालक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा एएन मित्तल, संजय शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. एएल मरावी के दल ने निरीक्षण किया। निरीक्षण दल के अस्पताल की व्यवस्थाओं को सामान्य दिनों से अधिक चुस्त-दुरूस्त किया गया था। निरीक्षण दल मे आए विदेश मंत्री ने सिविल अस्पताल के हर हिस्से को बारीकी से देखा। विदेश मंत्री के साथ ही आई सहयोगी टीम के सदस्यों ने भी अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा हर कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली। टीकाकरण विषय के बारे में जिला टीकाकरण अधिकारी डा.एके जैन से जानकारी ली। बीएमओ डा.प्रवीर गुप्ता ने पूरे दल को अस्पताल मे चल रहे कार्य तथा शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए फण्ड से किए जा रहे कार्य के बारे में विस्तार से चर्चा की। प्रसूति कक्ष में महिलाओं से जाकर उपलब्ध सुविधाओं के विषय में भी देखा। इस दौरे से जहां स्थानीय विभाग के अधिकारियो में उत्साह देखने को मिला वहीं ग्रामीण क्षेत्रो से आए लोग भी कौतूहल भरी नजरों से सारी कवायद को देखने के लिए भीड़ लगाए देखे गए। यहां आई टीम ने सिद्धार्थ अस्पताल का भी दौरा किया। जहां डॉ मुकेश इन्दौरिया तथा महिला रोग विशेषज्ञ डा. सीमा इन्दौरिया, डा. अमित से चर्चा कर उनके कार्य तथा अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में अधिकतम जानकारी प्राप्त की। प्रसूति की व्यवस्थाओं के बारे में भी गंभीरता से जानकारी ली। इस संवाददाता से चर्चा करते हुए विदेश मंत्री एन्ड्रयू मिशेल ने अपने इस दौरे के अनुभवो के बारे में बताया कि यहां की व्यवस्थाओं में काफी सुधार हैं तथा भारत को अभी और भी फण्ड उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में काफी उन्नति हुई है। मध्यप्रदेश के संचालक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा एएन मित्तल से जब सवाल किया गया कि गहन शिशु चिकित्सा कक्ष कब से कार्य करने लगेगा इस पर डॉ एके जैन को निर्देश दिए कि दो दिन के अन्दर ही इसे प्रारंभ किया जाए। अस अवसर पर एसडीएम इच्छित गढ़पाले, एसडीओपी सीके भामरे, थाना प्रभारी हनुमंतसिंह राजपूत भी उपस्थित थे।जननी सुरक्षा एक्सपे्रसभारी सुरक्षा इंतजामों के बीच इस दौरे में जननी एक्सप्रेस में बैठकर देखना तथा उसका अनुभव करना भी नहीं भूले विदेश मंत्री एन्ड्रयू मिशेल। उनको जननी सुरक्षा में बैठा देखकर लोगों को भी आर्श्चय हुआ सभी लोग उनकी सहजता और बातचीत के तरीके से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके।
0 comments:
Post a Comment