सीहोर,बुधवार को जिले के ऐतिहासिक गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। यहां पर महाआरती के उपरांत श्रद्धालुओं को कारोबार तथा सुख समृद्धि के लिए बरकत का वितरण भी किया गया। महालक्ष्मी पूजन के पूर्व बुधवार को धनतेरस पर्व के कारण श्रद्धालुओं में व्यापक उत्साह का माहौल देखा गया। प्रति सप्ताह बुधवार को आने वाले श्रद्धालुओं के अतिरिक्त सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु धनतेरस की वजह से मंदिर पहुंचे थे। सुबह से लेकर देर रात तक सीहोर ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए। पंडित पृथ्वीवल्लभ दुबे और पंडित हेमंत वल्लभ दुबे द्वारा धनतेरस पर्व पर विशेष महाआरती का आयोजन रखा गया था। दोपहर बारह बजे आयोजित इस महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। धनतेरस पर वाहन खरीदकार आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी आज अधिक रही। वाहन खरीदने के उपरांत पूजन के लिए गणेश मंदिर आने की परम्परा का निर्वहन किया गया। महाआरती के उपरांत पंडित पृथ्वीवल्लभ दुबे और पंडित हेमंत वल्लभ दुबे द्वारा सभी श्रद्धालुओं को कारोबार में बरकत और घर में सुख शांति तथा समृद्धि बनी रहे, इसलिए भगवान श्रीगणेश के आशीर्वाद स्वरूप बरकत का वितरण किया गया। रिद्धी-सिद्धी के रूप में इस बरकत का वितरण दिनभर स्थानीय और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किया जाता रहा।
0 comments:
Post a Comment