यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Saturday, November 13, 2010

शिक्षक पर गिरी बिजली

 शाहगंज,आकाशीय बिजली गिरने से एक शिक्षक की दर्दनाक मृत्यु हो गई, जबकि दूसरा ग्रामीण गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे भोपाल के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। शिक्षक की मृत्यु से गांव और शाला परिवार में शोक का वातावरण निर्मित हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गादर के माध्यमिक शाला में पदस्थ 40 वर्षीय शिक्षक लखन आत्मज प्रेमनारायण अहिरवार अपनी बाइक से गुरुवार की शाम को जब वापस अपने गांव रिछोड़ा लौटा रहा था। तभी आकाशीय बिजली गिरने से वह बाइक सहित दूर जा फिंकाया। बताया जाता है कि यहीं पर धान काटने के लिए आए गोर्वधन आत्मज शिवप्रसाद पर भी बिजली गिर गई। दोनों को गंभीर अवस्था में सीधे भोपाल के नर्सिंग होम में भर्ती किया गया। जहां पर शिक्षक लखन अहिरवार की मृत्यु हो गई। जबकि गोर्वधन की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। शिक्षक की असमायिक मृत्यु से गांव सहित शाला परिवार में शोक का वातावरण निर्मित हो गया है।

0 comments: