यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, November 12, 2010

प्रताड़ना से खाया था

 इछावर पिछले दिनों विवाहिता द्वारा जहर खाकर आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने मृतिका के पति तथा सास-ससुर के विरूद्ध दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। मायके वालों के बयान के उपरांत प्रकरण दर्ज हुआ है। उल्लेखनीय है कि निकटवर्ती ग्राम खजूरिया घेंघी निवासी 23 वर्षीय रीना बाई पत्नी चंदर सिंह द्वारा जहर खाकर आत्महत्या कर ली गई थी। इछावर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरू किया। नवविवाहिता की संदेहास्पद मौत के मामले में जांच कार्य एसडीओपी आष्टा द्वारा किया गया। बताया जाता है कि मृतिका के परिजनों और अन्य लोगों के बयान के उपरांत यह पाया गया कि रीनाबाई को उसके पति चंदर सिंह, सास राजल बाई तथा ससुर देवीसिंह द्वारा दहेज कम लाने की बात को लेकर मानसिक व शरीरिक प्रताड़ना दी जाती थी। घटना के एक दिन पहले ही रीना के साथ मारपीट की गई थी। जिससे तंग आकर उसने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। जांच कार्य पूरा होने पर इछावर पुलिस ने रीना के पति सहित सास-ससुर के विरूद्ध भादवि की धारा 304-बी के अंर्तगत प्रकरण कायम कर लिया है।

0 comments: