सीहोर सिख समाज ने गुरुनानक देवजी के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर निकाली भव्य शोभायात्राशनिवार की शाम को शहर में सतनाम वाहे गुरु और बोले सो निहाल की गूंज के साथ श्री गुरुनानक देव जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। पीपुल्स संवाददाता, गंगा आश्रम स्थित गुरुद्वारे से प्रारंभ हुई भव्य शोभायात्रा शहर सब्जी मंडी रोड, आष्टा रोड, कोतवाली चौराहा, बद्री महल चौराहा, पान चौराहा तथा मुख्य मार्ग से होती हुई वापस गुरुद्वारे पर समाप्त हुई। सिख समाज अपने प्रथम गुुरु श्री गुरुनानक देव जी का जन्मोत्सव रविवार को परम्परागत श्रद्धा और भक्ति भरे माहौल में मनाएगा। इस उपलक्ष्य में गुरुद्वारें में अखंड पाठ साहिब की स्थापना की गई है जिसका समापन रविवार की सुबह 11 बजे शब्द कीर्तन और लंगर के साथ होगा। इसी उपल्क्ष्य में शनिवार की शाम को एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सबसे आगे पंच प्यारे चल रहे थे उनके पीछे युवतियों तथा बच्चों का समूह भी चल रहा था। श्री गुरुग्रंथ साहिब को भी सजाया गया था। महिलाएं और युवतियां सतनाम वाहे गुरु तथा बोले सो निहाल के जय घोष के साथ भजन कीर्तन गाते हुए चल रही थी। युवाओं द्वारा आतिश बाजी के प्रदर्शन के साथ खुशी का इजहार किया जा रहा था। शहर के विभिन्न समाजिक और राजनीतिज्ञ संगठनों द्वारा इस शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। सिख समाज ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए लंगर में प्रसादी ग्रहण करने की अपील की है।
0 comments:
Post a Comment