यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, November 5, 2010

एक दिन में बिक गया आधा किलो सोना

भाव में लगातार तेजी के बने रहने के बाद भी जिस प्रकार से इस बार सोने की ग्राहकी में उछाल आया है इसकी कल्पना व्यापारियों को भी नहीं थी, व्यापारियों के साथ-साथ डाक विभाग को भी उम्मीद नहीं थी कि उनका सोने का कारोबार इतनी चमक बिखेरगा। इस बार सोने की रिकार्ड तोड़ बिक्री हो रही है। जानकारी अनुसार बुधवार को धन तेरस पर्व पर इस बार डाक घर में करीब 12 लाख रुपए मूल्य का आधा किलो सोना बिका। बताया जाता है कि यहां पर धनतेरस के दिन करीब 100 सिक्कों की बिक्री हुई जिसमें  सबसे ज्यादा आठ ग्राम और पांच ग्राम के सोने के सिक्के शामिल रहे है। डाक घर में शनि पुष्य नक्षत्र के दिन करीब 35 तथा रविवार को साप्ताहिक अवकाश के दिन भी डाकघर में एक दर्जन से सोने के सिक्के बिके थे। यहां पर लोगों द्वारा दिन भर सिक्कों की जानकारी प्राप्त की जाती रही है।

0 comments: