Monday, November 29, 2010
संदिग्ध अवस्था में मिली लाश से सनसनी
बिलकिसगंज/सीहोर. सोमवार की सुबह बिलकिसगंज के खेड़ली जोड़ पर एक युवक की मिली लाश से सनसनी का वातावरण बन गया। सिर और कोहनी पर आई चोंट से मामला संदेहास्पद लग रहा है जिससे पोस्टमार्टम कराया जाकर रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। ग्राम खेड़ली जोड़ पर सोमवार की सुबह एक 40 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी का वातावरण बन गया। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सुबह करीब दस बजे मिली लाश की शिनाख्त भोपाल के हर्ष वर्धन कालोनी निवासी राजेन्द्र शर्मा आत्मज बंसीलाल शर्मा के रुप में उसके भांजे जितेन्द्र द्वारा की गई। बताया जाता है कि मृतक भोपाल के एक वार्ड पार्षद के बिलकिसगंज के समीप खेत पर कार्य करता था और रविवार को ग्राम बिलकिसगंज में लगने वाले हाट बाजार में खरीदी भी करने आया था जिसे लोगों ने रात तक उसके कुछ मित्रों के साथ देखा भी था। मृतक रोड किनारे खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला है उसके सिर पर पीछे के हिस्से में चोंट तथा उल्टे हाथ की कोहनी पर भी चोंट के निशान है पर पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची जिससे यह अंदाजा लगाया जा सके कि उसकी हत्या है अथवा वो दुर्घटना का शिकार हÞुआ है। ग्रामीणों में भी इस बात को लेकर चर्चा का वातवरण बना हुआ है। मृतक के परिजन भी इस बात से परेशान है कि उसकी मृत्यु कैसे हुई। पुलिस के अनुसार उसके साथ आए दोस्तों भी जानकारी एकत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। मृतक के परिजन सदमें में है पोस्टमार्टम कराने के लिए सीहोर आया उसका भांजा भी कुछ कहने सुनने की स्थिति में नहीं था उसने पुलिस को जरुर बताया है कि वो उसके साथ ही रहता था तथा उसका किसी से झगड़ा भी नहीं हुआ था वो भी मृत्यु को संदेहास्पद मान रहा है। बिलकिसगंज में भी पोस्टमार्टम की सुविधा न होने के कारण शव को पुलिस द्वारा सीहोर लाया गया जहां पर शाम को पोस्टमार्टम किया जाकर उसके परिजनों को शव सौंपा गया। परिजन अंतिम यात्रा के लिए शव भोपाल लेकर रवाना हुए। चिकित्सकों ने भी फिलहाल कोई संकेत नहीं दिया है जिसके कारण पुलिस अभी उलझी हुई है
0 comments:
Post a Comment