आग से लाखों का नुकसान
रेहटी सकलनपुर स्थित देवीधाम में प्रसादों की दुकान पर एक बार फिर आग लग गई। जिससे लोगों रुपए का सामान जलकर स्वाहा हो गया। आगजनी का प्रकरण कायम जांच कार्य शुरू कर दिया है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जाता है। श्री देवी धाम शक्ति पीठ सलकपुर में लगी माता के प्रसादों की दुकानों में आग लगने से पांच दुकान जलकर राख हो गई। वहीं कोल्ड ड्रिंक्स की एक दुकान भी फ्रिज सहित आग के हवाले हो गई। जहां लाखों रूपए का इन छोटे व्यापारियों को नुकसान हुआ है। आग की घटना रविवार रात्रि 12 बजे बिजली के सार्ट सर्किट से हुई बताई जाती है। आग को नियंत्रण करने के लिए दमकल कर्मी प्रयास करते रहे लेकिन आग सीढ़ी मार्ग पर लगी दुकानों में लगने के कारण दमकल घटना स्थल तक नहीं पहुंच सकी। प्रशासन की ओर से तहसीलदार मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर क्षतिपूर्ति का मुआयना किया गया। सलकनपुर में माता के प्रसाद की दुकानों में आग लगने की घटना एक वर्ष में तीसरी बार घटित हुई है। जहां आग लगने का कारण तार सर्किट बताया जा रहा है रविवार की रात को 12 बजे मंदिर के पास रोप वे स्टेशन पर लगी पांच दुकानों में तार सर्किट से आग लग गई। जहां दुकानों में रखा सामान माता की चुनरी, माता की फोटों, नारियल, कुमकुम, मनिहारी की सामग्री, सौन्दर्य सामग्री, बच्चों के खिलौने, अंगूठी, मालाएं सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। वहीं कोल्ड ड्रिक्ंस की दुकान में रखी एक फ्रिज भी आग के हवाले हो गई। आग को काबू पाने में दो घंटे से अधिक का समय लगा। जहां मंदिर पर काम कर रहे मजदूरों एवं एसएफ गार्ड द्वारा बाल्टियों से पानी डालकर आग पर किसी तरह काबू पाया गया। आग से हुए नुकसान में प्रमोद गौर का 50 हजार का नुकसान हुआ। इसी प्रकार कोल्ड ड्रिकस की दुकान करने वाले देवेन्द्र नाविक का 70 हजार का नुकसान हुआ। मोबत सिंह का 50 हजार एवं कन्हैया गौर 50 हजार, दिनेश केवट 50 हजार, जहां करीब छोटे व्यापारियों का तीन लाख से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment