यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, January 2, 2013

कर्तव्य में लापरवाही पर दो एएनएम निलम्बित 
बड़वानी | 02-जनवरी-
 
   कर्तव्य में लापरवाही बरतने, मुख्यालय से अनुपस्थित रहने, अधिकारी से दुर्व्यवहार करने पर दो एएनएम को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने निलम्बित कर दिया है।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकरी डॉ. रमेश नीमा से प्राप्त जानकारी अनुसार उप स्वास्थ्य केन्द्र लोनसरा में पदस्थ एएनएम श्रीमती मटू अलावे को राष्ट्रीय कार्यक्रमो की समीक्षा बैठक में खण्ड चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियो से दुरव्यवहार करने पर जहॉ निलम्बित कर दिया गया है। वही उपस्वास्थ्य केन्द्र जूनाझीरा में पदस्थ एएनएम श्रीमती जकैया शेख को अपने कर्तव्य मुख्यालय से अनुपस्थित रहने, राष्ट्रीय परिवार कार्यक्रम सहित कैचअप राउण्ड में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति नही करने पर निलम्बित किया गया है। निलम्बन काल में श्रीमती मटू अलावे का मुख्यालय वरला व श्रीमती जकैया शेख का मुख्यालय पानसेमल नियत किया गया है।
 

0 comments: