दागी मंत्री घूम रहे हैं रेलों में। तिरंगा फहराने वाले जा रहे है जेलों में उक्त कविता के माध्यम से रतलाम से पधारे हास्य व्यंग के कवि धमचक मुल्तानी ने शनिवार की रात को स्थानीय बस स्टैंड पर हिन्दू उत्सव समिति द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में अपनी कविता के माध्यम से इस देश की दिशा और दशा पर व्यंग कसा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक रमेश सक्सेना, हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष सतीश राठौर एवं विशेष नपाध्यक्ष राकेश राय ने अखिल भारतीय कवि सम्मेलन से नगर की एतिहासिक परम्परा की पहल करते हुए नगर के चार धर्मों के गुरूओं का सम्मान किया। जिसमें प्रमुख रूप से अखिल भारतीय संत समाज के अध्यक्ष महंत नारायण दास, मुस्लिम धर्म के काजी युसूफ भाई, सिख धर्म के ज्ञानी नंद सिंह और इसाई धर्म के मुख्य फादर जार्ज स्टीफन का सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बनारस से आए कवि डा. अनिल चौबे ने पाकिस्तान को उसकी औकात बतो हुए कहा कि जितने की दाल रोटी खाते पाकिस्तानी वाले, उतने बिहारी खा तंबाकू बिहारी थू देते हैं। लखनऊ की शुक्ला ने अपनी पंक्तियों में कहा कि वो तोड़ती हैं, पत्थर की पीर को पढ़ा नहीं, प्रेम को पढ़ा मगर कबीर को पढ़ा नहीं। कवि सम्मेलन में उज्जैन के आईजी पवन जैन, डा. सरिता जैन, शशिंकात यादव, शाहिद प्रेहरी, सुरेन्द्र सुकुमार, डा. अनिल चौबे, रतलाम से धमचक मुल्तानी, व्यंजना शुक्ला, मोनिका हठीला और नगर के प्रसिद्ध कवि पंकज सुबीर का युवा नेता प्रिंस राठौर और समाजसेवी राजू जायसवाल ने स्वागत किया। स्वागत करने वालों में पंडित हरिप्रसाद तिवारी, मोहन चौरसिया, हरीशचंद्र अग्रवाल, हेमंत दरबार, संजय राठौर, सुरेन्द्र राठौर, शिव सिंह गुर्जर, राजेन्द्र भदौरिया, रमाकांत समाधिया, फरिश्ते भाई, विवेक राठौर, दिलीप राठौर, नरेन्द्र त्यागी, हेमंतसिंह मेवाड़ा, पप्पू धाड़ी, मोरसिंह जायसवाल, अर्जुन राठौर, मुकेश पहलवान, नीरज चौरसिया, प्रेम पहलवान, किशोर कौशल, लखन गोहिया, संजय सोनी, सुरेश जायसवाल, सुनील शर्मा, मोहन राठौर, गोविन्द पहलवान, संस्थापक हिन्दू उत्सव समिति पंडित वासुदेव मिश्रा, हरि पालीवाल, द्वारका प्रसाद वर्मा, दुलीचंद प्रजापति, शिव वारिया और कैलाश राठौर ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप समाधिया तथा आभार महामंत्री दिलीप राठौर ने व्यक्त किया।
0 comments:
Post a Comment