यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Tuesday, November 2, 2010

मानव सेवा के कार्यों में जुटने का संकल्प

श्रद्धांजलि सभा में एकत्रित हुए समाज के लोग
सीहोर। सोमवार की रात ठीक दस बजे सिंधी समाज, संत सखी बाबा आसूदाराम सेवा समिति और एसएसडी मंडल द्वारा   अमर शहीद संत कंवर राम साहिब की शहादत के समय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने मानव सेवा कार्यो में जुटे रहने का संकल्प लिया।
एक नवम्बर की रात दस बजे हिंद सिंध के सरताज संत कंवर राम साहिब हिन्दू धर्म  की रक्षा के लिए  शहीद हुए  थे, तभी से पूरी दुनिया में रहने वाले सिंधी समुदाय के लोगों द्वारा सामूहिक रुप से श्रद्धाजंलि कार्यक्रम आयोजित करता है। इसी तारतम्य में बस स्टैंड रोड पर स्थित संत कंवरराम धर्मशाला में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समाज के लोगों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके द्वारा किए गए मानव सेवा के कार्यो में जुटे रहने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में भजन और आरती कर पुष्प अर्पित किए गए।

1 comments:

honesty project democracy said...

सार्थक और सराहनीय संकल्प...आज इस तरह के संकल्प लेने और उसे ईमानदारी से धरातल पर उतारने की बहुत जरूरत है ....