जन सुनवाई दौर जारी |
- |
सीहोर | 01-जनवरी- |
आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु जिले में जन सुनवाई का दौर जारी है। जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट में 72 आवेदकों ने कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किए जिनका कलेक्टर द्वारा निराकरण सुनिश्चित किया गया। इसी तरह पुलिस जन सुनवाई में आज 12 आवेदन पंजीबद्ध किए गए जिनका पुलिस अधीक्षक श्री के.बी.शर्मा द्वारा निराकरण सुनिश्चित किया गया।
जन सुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत आज 72 आवेदक कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्री कियावत ने जन सुनवाई के दौरान प्राप्त आवेदनों में उल्लेखित समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदकों से रूबरू चर्चा कर जानकारी हासिल की और आवेदनों का निराकरण किया। उन्होंने विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदनों को वहां भेज कर समय सीमा में निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
इसी तरह पुलिस जन सुनवाई में आज 12 आवेदकों ने पुलिस अधीक्षक श्री के.बी.शर्मा के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किए जिनका निराकरण सुनिश्चित किया गया। जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित सक्सेना भी मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment