यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, January 2, 2013

कलेक्टर ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा 
सीहोर | 
 
   
  कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत गत दिवस बुधनी जनपद पंचायत मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने बुधनी तथा नसरूल्लागंज जनपद पंचायत क्षेत्र के समस्त शासकीय विभागों के कार्यों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में एसडीएम बुधनी श्री जे.पी.सचान, एसडीएम नसरूल्लागंज श्री एम.एल.विजयवर्गीय, सीईओ बुधनी श्री अजीत तिवारी, सीईओ नसरूल्लागंज श्री राजीव शुक्ला सहित समस्त विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री कियावत ने ग्रीष्मकालीन फसलों के लिए भूमि का सर्वे तथा कृषकों का चयन एवं कलस्टर अनुसार प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त कर 5 जनवरी तक प्रथम चरण का प्रशिक्षण पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि शासन की मंशानुरूप जिले में कृषि को लाभ का धंधा बनाया जाएगा। उन्होंने गेहूं उपार्जन हेतु कृषकों के पंजीयन की जानकारी प्राप्त कर शत प्रतिशत पंजीयन निर्धारित समय सीमा में करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने समस्त हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रकरणों की यथाशीध्र स्वीकृति, वनाधिकार पट्टों का शतप्रतिशत निराकरण, समग्र स्वच्छता अभियान के कार्य समय सीमा में पूर्ण करने तथा 5 जनवरी तक जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत की वेबसाइट बनाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
    इसी तरह के निर्देश कलेक्टर श्री कियावत ने आज जनपद पंचायत सीहोर के सभाकक्ष में आयोजित एक बैठक में अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों की भी विस्तार से समीक्षा की और समयसीमा में कार्यपूर्ण करने के निर्देश दिए।

0 comments: