यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, January 2, 2013


वित्त विभाग की नवाचारी पहल

जन-सामान्य के सुझावों से बनेगा बजट

राज्य शासन द्वारा वर्ष 2013-14 का सामान्य बजट बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। वित्त विभाग द्वारा बजट में जन-सामान्य के सुझाव लेने का अभिनव और नवाचारी निर्णय लिया गया है। उद्देश्य यह है कि बजट जन-अपेक्षाओं के अधिक अनुरूप और विकासोन्मुखी बन सके।

बजट अपने सुझाव ई-मेल mpbudget@gmail.com  पर भेजे जा सकते हैं।

0 comments: