यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, January 2, 2013

महिला सुरक्षा की दिशा में पी.जी. कॉलेज में शिविर आयोजित 
सीहोर |
 शासकीय चन्द्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय, सीहोर में छात्राओं की आत्मरक्षा एवं आत्मसम्मान के लिये आज शिविर आयोजित किया गया जिसमें छात्राओं को आत्मरक्षा के तरीकों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में एसड़ीओप़ी, श्री अविनाश बंसल, सीईओ श्री धर्मेन्द्र शर्मा तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जीड़ी़ सिंह द्वारा भी छात्राओं को मार्गदर्शन दिया गया। छात्राओं की जिझासा एवं समस्या संबंधी प्रश्नों का समाधान भी किया गया।
    शिविर में छात्राओं को आकस्मिक स्थिति के दौरान उन्हें अपनी रक्षा के लिये कौन-कौन से उपाय करना चाहिए इसकी विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा इस बात पर भी जोर दिया गया कि आज महिलाओं को आत्मनिर्भर और जागरूक होने की जरूरत है। महिलाएं आपात स्थिति में टोल फ्री नंबर 1090 पर जानकारी देकर पुलिस की तत्काल मदद ले सकती हैं। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले खिलाडियों में सीमा धाडी, संजय चन्द्रवंशी, अजय मिश्रा व रति शर्मा द्वारा भी आत्मरक्षा संबंधी टिप्स दिए गए। क्रीड़ा अधिकारी डॉ. रश्मि केला होलानी ने बताया कि 31 जनवरी 2013 तक खेल मैदान पर सुबह 08 बजे से 10 बजे तक एवं 10 बजे स12 तक दो चरणों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी श्री आनन्द स्वामी सहित महाविद्यालय से समस्त प्राध्यापक और कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजकुमारी शर्मा ने किया एवं आभार डॉ.रश्मि केला होलानी ने किया।
 

0 comments: