सीहोर। रविवार की सुबह उन विद्यार्थियों के लिए लाभदायक रही जो यह मानते थे कि उनकी याददाश्त कमजोर है। इनके लिए एक शिविर का आयोजन किया जाकर उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान किया गया। बल्यू बर्ड स्कूल में शहर भर के विद्यार्थियों को याददाश्त बढ़ाने के तरीके राजधानी की संस्था इंजीनियरिंग एकेडमी तथा गार्गी इंस्टीट्यूट संस्था द्वारा सिखाए गए। इंजीनियरिंग एकेडमी तथा गार्गी इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर अनवर कुरैशी, एसके जैन, आरवी चौधरी, अनंत आचार्य आदि ने कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से याददाश्त बढ़ाने के तरीके बताए गए। शिक्षाविदें ने बताया कि मिनिटों के कार्य को सेकेंड में करने, अपने विल पावर को बढ़ाने तथा सकारात्मक सोच रखने से प्रगति के पथ पर अन्य की तुलना में कहीं अधिक सफलता मिलती है। याददाश्त को बढ़ाने के लिए अपना विल पावर सकरात्मक सोच से बढ़ाकर अध्यन करने की प्रवृति विकसित करने की बात कहते हुए कई अन्य टिप्स भी विद्यार्थियों को दी गई।
0 comments:
Post a Comment