यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, February 18, 2011

बाबा रामदेव के आगमन की तैयारी

सीहोर। योग गुरु बाबा रामदेव के पहली बार शहर आगमन को लेकर व्यापक उत्सुकता का माहौल देखा जा रहा है। पंताजलि योग समिति द्वारा इसको लेकर काफी तैयारियां की जा रही है। जानकारी अनुसार बाबा रामदेव आगामी 7 जून को सीहोर में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इस दिन बाबा व्याख्यान के साथ-साथ योग के गुरु मंत्र भी लोगों को प्रदान कर उन्हें सुखी एवं निरोग रहने की कला भी सिखा सकते है।

0 comments: