यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Monday, February 14, 2011

सिद्धपुर क्रिकेट ट्राफी राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता

प्रतियोगिता क्वाटर फाइनल मैच आज से शुरू
सीहोर। बीएसआई क्रिकेट मैदान पर खेली जा रही राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को क्रिकेट टीम नही आने के कारण कोई मैच नही खेला गया। इस संबंध में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता मनोज दीक्षित मामा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का क्वाटर फाइनल दौर मंगलवार से शुरू हो रहा है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला क्वाटर फाइनल मैच सुबह साढ़े आठ बजे सीहोर क्लब क्रिकेट टीम और एवरग्रीन आष्टा क्रिकेट टीम के मध्य खेला जाएगा। वही प्रतियोगिता का दूसरा मैच दोपहर डेढ़ बजे बैरागढ़ क्रिकेट टीम और उज्जैन क्रिकेट टीम के मध्य खेला जाएगा। क्वाटर मैच की तैयारियां पूर्ण हो गई है।

0 comments: