यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, February 23, 2011

राम का नाम दुष्ट का नाश करने वाला है-मुरारी बापू

सीहोर। भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा गया है। हमारे धर्म शास्त्रों के अनुसार राम सिर्फ एक नाम नहीं अपितु एक मंत्र है, जिसका नित्य स्मरण करने से सभी दुखों से मुक्ति मिल जाती है। राम शब्द का अर्थ है मनोहर, विलक्षण, चमत्कारी, पापियों का नाश करने वाला व भवसागर से मुक्त करने वाला। उक्त उद्गार सिंधी कालोनी ग्राउंड में चल रही दिव्य संगीतमय श्रीराम कथा मानस प्रवचन के दूसरे दिन अम्बाजी धाम गुजरात से पधारे पूज्य बाल संत श्री छोटे मुरारी बापू ने कहे। मंगलवार को कथा के दौरान शिव पार्वती के विवाह के बारे में सुंदर वर्णन किया गया। मंगलवार को कथा के शुभारंभ में मुख्य यजमान विष्णु श्रीवास्तव ने व्यास पूजन किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदीप बिजौरिया, रमेश आहूजा, अमित कटारिया, पंडित दुष्यंत समाधिया, मोहित पाठक, वीपी तिवारी, विद्या बिजौरिया शामिल थे।

0 comments: