सीहोर। सीहोर सांस्कृतिक मंच ने वैलेंटाइन दिवस का विरोध करते हुए कहा कि इन दिनों कुछ तो हिंदी में बुरी तरह से घुसपैठ कर रही अंग्रेजियत और कुछ भाषा के अज्ञान के चलते बड़ा अनर्थ हो रहा है। हमारी वह भाषा जो एक तरह से हमारी मां है, हमारी अभिव्यक्ति का जरिया है और जिसकी बांह थाम हम अपनी जीविका चलाते हैं आज उसका जाने-अनजाने घोर निरादर और अपमान हो रहा है। भाषा भदेस हो रही है या की जा रही है और उसके साथ जम कर छेड़छाड़ और खिलवाड़ हो रहा है। चाहे प्रिंट मीडिया से जुड़े लोग हों या इलेक्ट्रानिक मीडिया के लोग, शिक्षक हों या आलोचक और कथाकार सब इस बात से सहमत होंगे कि उनकी अभिव्यक्ति का आधार सिर्फ और सिर्फ भाषा है। उसका ज्ञान उनसे छीन लिया जाये तो वे मूक और लाचार हो जायेंगे। आज उसी भाषा के साथ जिस तरह से छेड़छाड़ हो रही है वह चिंता का विषय है। ऐसे में जिन्हें भाषा से प्यार है, यह जिनकी अन्नदाता है उनका यह कर्तव्य बनता है कि वे पल भर रुकें और भाषा पर कुछ विमर्श करें। जो गलत प्रयोग हो रहे हैं, उन्हें रोकने के लिए सक्रिय और सचेष्ट हों। वैलेंटाइन दिवस की पूर्व संध्या पर नगर के बड़ा बाजार में विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया। विरोध करने वालों में मंच के आशीष गुप्ता, पवन गुप्ता, निलेश जैन, भगत सिंह, मनोज दीक्षित मामा, देवेश अग्रवाल, कमलेश पारिख, विशाल सेन, मोहित गोयल, राइल वियाणी, जलज छोकर आदि शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment