यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Tuesday, February 1, 2011

धरना-प्रदर्शन में सुरेश पचौरी शामिल हुए

सीहोर। किसानों पर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे अत्याचारों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित धरना-प्रदर्शन में आज प्रदेश कांग्र्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी शामिल हुए।   धरना प्रदर्शन में कहा गया कि पिछले चार सालों में कृषि कार्यो के लिए केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश को लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की है, बावजूद इसके कर्ज में दबे राज्य के किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। मध्यप्रदेश की किसान विरोधी नीतियों का परिणाम है कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में पाला पीडि़त किसानों को अभी तक मुआवजा राशि का वितरण नही किया गया है साथ ही किसानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। कोतवाली चौराहे पर मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश पचौरी के नेतृत्व में कांग्र्रेस नेताओं ने धरना प्रदर्शन में शामिल होकर अपना विरोध प्रकट किया। धरना प्रदर्शन में शामिल होने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी ने छात्र ईशान शर्मा  के घर पहुंच कर अपनी ओर से शोक संवेदना प्रकट की।

0 comments: