सीहोर कथा यू.के. (लंदन) एवं डी.ए.वी.ल्र्कॉलेज, यमुना नगर (हरियाणा) द्वारा भारत से बाहर लिखे जा रहे हिन्दी कथा साहित्य पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन यमुना नगर में किया जा रहा है । ज्ञानपीठ युवा पुरस्कार से सम्मानित सीहोर के कहानीकार पंकज सुबीर को इस संगोष्ठी में प्रवासी हिंदी साहित्य पर अपना उदबोधन देने के लिये विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है । इस सेमिनार में आठ सत्र होंगे और इसमें विदेशों में बसे हिन्दी साहित्यकार एवं भारत के लेखक आलोचक प्रवासी साहित्य पर विचार विमर्श करेंगे । युवा साहित्यकार पंकज सुबीर को विदेशों में लिखी जा रही हिंदी कहानी पर अपना उद्बोधन देने के लिये आमंत्रित किया गया है । इस सम्मेलन में विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि, समाचारपत्रों एवं पत्रिकाओं के संपादक, प्रमुख आलोचक, एवं प्रतिष्ठित प्रकाशकों भी भाग लेंगे । कथा यूके ब्रिटेन एवं अन्य देशों में कथा साहित्य पर कार्यक्रम आयोजित करती रही है। विदेशों में लिखे जा रहे कथा साहित्य पर पहली बार भारत में गंभीर चर्चा के आयोजन का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम 10, 11 और 12 फरवरी डी.ए.वी. कॉलेज यमुना नगर में आयोजित किया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment