यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Sunday, February 20, 2011

भक्तों ने भगवान के साथ खेली होली

विशाल कुबेर धनलक्ष्मी यज्ञ की बैठक संपन्न
सीहोर। आगामी 13 अपै्रल को श्री विट्ठलेश सेवा समिति के तत्वाधान में होने वाले विशाल कुबेर धनलक्ष्मी यज्ञ एवं नानी बाई का मायरा के बारे में नगर के सभी समाज के स्त्री-पुरुषों ने रविवार को इंग्लिशपुरा स्थित कंचन बाग में आयोजन समिति की बैठक जिले के प्रसिद्ध रामस्वरूप समाधिया की अध्यक्षता और मुख्य आयोजक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में की गई। इस अवसर पर यहां पर मौजूद भक्तों ने भगवान के साथ होली खेली। होली की दस्तक के साथ श्री विट्ठलेश सेवा समिति और यहां पर आए भक्तों ने एक दूसरे पर गुल्ला और फूलों के साथ होली का आनंद लिया।  इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि बैठक में आगामी 13 अपै्रल को होने जा रहे विशाल कुबेर धनलक्ष्मी यज्ञ एवं नानी बाई का मायरा के लिए यहां पर उपस्थितजनों ने विशाल आयोजन के लिए बस स्टैंड स्थित टाउन हाल एवं इंग्लिशपुरा स्थित कंचन बाग के बारे में सुझाव दिया। इसके उपरांत यहां पर उपस्थित सभी धर्मप्रेमियों को संबोधित करते हुए इस भव्य कार्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी दी गई। इसके उपरांत विभिन्न समितियों का गठन किया गया जिसमें प्रभात फेरी के संयोजक में कमल भावसार, भारत अग्रवाल, देवेन्द्र चौरसिया को शामिल किया गया। यज्ञ स्थल की व्यवस्था ओम अग्रवाल, पंकज झंवर और अशोक वियाणी, यज्ञ के आचार्य पंडित रामस्वरूप समाधिया, मंच व्यवस्था नीमा नेता, नंदलाल राठौर, सदुल डाबी, बन्टू, कान्हा और प्रचार-प्रसार के लिए आशीष गुप्ता और ठहराने की व्यवस्था राजेन्द्र मंगी एवं सतीश बाहेती को सौंपी गई है।  होगी सोने-चांदी की आहुति श्री विट्ठलेश सेवा समिति के तत्वाधान में होने जा रहे विशाल कुबेर धन लक्ष्मी यज्ञ में सोने, चांदी, गन्ना, कमल गट्ठा, नागर मोथा, भोजपत्र, शहद, लालफूल, शुद्ध घी, अनार, बादाम, खारक, इलायची, लौंग व साकल्य आदि से प्रतिदिन यज्ञ किया जाएगा।
नानी बाई का मायरा
श्री विट्ठलेश सेवा समिति के तत्वाधान में होने जा रहे विशाल कुबेर धन लक्ष्मी यज्ञ के नानी बाई का मायरा सोलह अपै्रल की शाम को सात बजे से मायरा खजांची लाइन स्थित श्री जी की हवेली से प्रारंभ होकर कार्यक्रम स्थल पर जाएगा।
इस अवसर पर सभी भक्तों को विशाल कुबेर धनलक्ष्मी यज्ञ एवं नानी बाई का मायरा के बारे में जानकारी देते हुए भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि घर-घर में शांति और समृद्धि के लिए भारत की भूमि पर पहली बार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। पांच दिवस तक कार्यक्रम स्थल पर 108 अखंड ज्योत सरसों के तेल की, कुबेर धन लक्ष्मी आवरण रात में किया जाएगा। इसके अलावा कार्यक्रम को भव्यता दिलाने के लिए खास इंतजाम किए गए है। इसमें देश विदेश के अनेक भक्तों के शामिल होने की संभावना है।

0 comments: