सीहोर। स्थानीय बीएसआई हेल्थ एंड स्पोट्र्स क्लब में स्थित कराते एसोसिएशन की कराते खिलाड़ी और शारदा स्कूल की छात्रा स्वाती जैन ने राजधानी भोपाल में अरीफ अकील फेंस क्लब के तत्वाधान में सरा-ए-सिकंदरी में पैरहन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भोपाल की कई माडलों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। लेकिन जिले की एक मात्र छात्र ने अन्य सभी प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए मिस पैरहन का ताज हासिल किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए कराते क्लब के मुख्य प्रशिक्षक लखन ठाकुर ने बताया कि इस अवसर पर क्लब के अन्य खिलाडिय़ों ने सम्मान किया। बधाई देने वालों में प्रमोद पटेल, विमला ठाकुर, अखिलेश राय, हरीश राठौर, रजनीश शर्मा, ओम राय, मनोज दीक्षित मामा, आनंद स्वामी, भगवान राजपूत, आशीष शर्मा, सोनू शर्मा, निधि यादव, कमलेश मेवाड़ा, रति शर्मा, कृष्णा कुशवाहा, मदन कुशवाहा, लखन गोहिया, विनेश चौहान, सोनू राय, चेतन मेवाड़ा, राजेश विलय, पवन धनगर, विनोद डाबी आदि शामिल है।
0 comments:
Post a Comment