सीहोर। सहज योग प्रवर्तक श्रीमाता जी निर्मला देवी के अवसान का समाचार मिलने पर सीहोर जिले के सहज योगी भी व्यथित हो गए। गुरुवार की शाम को सहज योगियो ने सेन्टर पर श्रीमाता जी का पुण्य स्मरण कर उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। पूज्य माता निर्मलादेवी ने सदा ही अपने भक्तों से कहा कि एक ही चीज मुझे खुशी दे सकती है और वह है कि जैसा प्यार मैंने आपसे किया है, वही प्यार आप एक दूसरे से करे। श्रीमाता जी का इटली में बुधवार की रात को हो गया है इस समाचार को पाकर जिले के सहज योगियों में शोक की लहर दौड़ गई।
0 comments:
Post a Comment