यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Thursday, February 24, 2011

श्री माता जी का पुण्य स्मरण

सीहोर। सहज योग प्रवर्तक श्रीमाता जी निर्मला देवी के अवसान का समाचार मिलने पर सीहोर जिले के सहज योगी भी व्यथित हो गए। गुरुवार की शाम को सहज योगियो ने सेन्टर पर श्रीमाता जी का पुण्य स्मरण कर उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। पूज्य माता निर्मलादेवी ने सदा ही अपने भक्तों से  कहा कि एक ही चीज मुझे खुशी दे सकती है और वह है कि जैसा प्यार मैंने आपसे किया है, वही प्यार आप एक दूसरे से करे। श्रीमाता जी का इटली में बुधवार की रात को हो गया है इस समाचार को पाकर जिले के सहज योगियों में शोक की लहर दौड़ गई।

0 comments: