सिद्धपुर क्रिकेट कप का रंगारंग समापन
सीहोर। देवास क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज राहुल बक्सी धुआंधार 40 गेंदों पर आतिशी 61 रनों की धमाकेदार अद्र्धशतकीय पारी की बदौलत एक रोमांचक मैच में देवास क्रिकेट टीम ने इंदौर क्रिकेट टीम को पटखनी देते हुए फाइनल के खिताब पर कब्जा किया। अंतिम ओवर में यह मैच काफी चरम पर था। जब देवास क्रिकेट टीम को अंतिम गेंद पर चार रनों की दरकार थी। उस समय देवास के तनय ने अंतिम गेंद पर छक्का मारकर देवास क्रिकेट टीम को यादगार जीत दिलाई। इंदौर क्रिकेट टीम के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते उतरी इंदौर क्रिकेट टीम की शुरूआत बहुत अच्छी रही। मैच के पहले पांच ओवर में इंदौर टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाए। इसके बाद रंजी खिलाड़ी अमित पाल ने 54 गेंदों पर 71 रन, दिनेश शर्मा ने 18 गेंदों पर 30 रन और वी नायडू ने 14 गेंदों पर 21 रनों के सहयोग से पांच विकेट के नुकसान पर 177 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। देवास क्रिकेट टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए रंजी खिलाड़ी रोहन श्रीवास्तव ने चार ओवर में 33 रन देकर दो विकेट, मंजीत, देवानंद और नायर ने 1-1 विकेट झटके। डीसीए प्रवक्ता मनोज दीक्षित मामा ने जानकारी देते हुए बताया कि जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवास टीम के राहुल बक्सी ने चालीस गेंदों पर 61 रन, परिहार ने 45 गेंदों पर 43 रन और तनय ने पांच गेंदों पर 14 रनों की आतिशी पारी खेली। मैच के अंत में क्लब के चेयरमैन प्रमोद पटेल, हरीश राठौर, लखन गोहिया, दिनेश पटेल, आशीष शर्मा, विनेश चौहान, अंकुश गांधी ओम मेडिकल, मदन कुशवाहा, कमलेश परोचे, महेन्द्र शर्मा आदि ने विजेता टीम को 31 हजार और उपविजेता टीम को 21 हजार रुपए के साथ ट्राफी दी। फाइनल मैच में लोगों को यहां पर मौजूद दर्शकों को आनंद आ गया।
0 comments:
Post a Comment