यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Monday, January 31, 2011

गैस सिलेडर फटा हादसा टला


सीहोर। आज सुबह स्थानीय हाउसिंग बोर्ड कालोनी में एक मकान में गैस सिंलेडर फट जाने के कारण एक युवक झुलस गया। युवक के साहस के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी गोलू आज अपने घर के लिए रसोई गैस का सिलेंडर लाया था उसे लगाने का ही प्रयास किया जा रहा था तभी वो तेज आवाज के साथ फट गया जिससे आग फैल गई आग ने बहुत सारा समान भी चपेट में ले लिया पर आग से जल रही टंकी को गोलू ने साहस का परिचय देकर बाहर उठा लिया जिससे बड़ा हादसा तो टल गया पर गोलू झुलस गया गोलू का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

0 comments: