यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Sunday, March 6, 2011

स्वागत किया

 सीहोर । कांगे्स द्वारा नसरूल्लागंज  में आयोजित धरना कार्यक्रम में शामिल  होने जा रहे  संसद सज्जन सिंह वर्मा का सीहोर पहुंचने पर कागे्रसियों  द्वारा भव्य  स्वागत  किया गया ।  भूरा  यादव  के नेतृत्व  में आयोजित  इस स्वागत  कार्यक्रम  में सुरेश   साबू ,राजेन्द्र शर्मा (कल्लू)  सुश्री  रुक्माणि  रोहिला ,राजाराम (बड़े भाई) हरीष  राठौर  ,जलज छोकर ,राजा प्रजापति  ,कैलाश यादव ,अशोक गौतम ,रामजी राम ,उमेश सोलंकी कमलेश यादव ,चिंकी  ठाकुर ,और सतीश गुप्ता  सहित अनेक लोग उपास्थित  थे ।  कार्यक्रम  के बाद सुरेश साबू सहित अनेक कांग्रेस कार्यकत्र्ता  श्री वर्मा  के साथ धरना  स्थल  के लिए रवाना हुए ।

0 comments: