सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी होली उत्सव कार्यक्रम के तहत सामाजिक महिला मंडल के तत्वाधान में मध्यप्रदेश निर्यात निगम के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद पटेल के निवास पर इंदौर की प्रसिद्ध भगवती महिला मंडल द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाना है। इस संबंध सामाजिक महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती कोकिला पटेल ने बताया कि आगामी 25 मार्च को दोपहर दो बजे से देर शाम तक भजन मंडल द्वारा संगीतमयी भजन संध्या का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी धर्मप्रेमियों से इस अवसर पर आने की अपील की है।
0 comments:
Post a Comment