सीहोर। उप जेल में एक 50 वर्षीय ग्रामीण कैदी की गुरुवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। कलेक्टर संदीप यादव ने जांच के आदेश दिए है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम मुस्करा निवासी हरिप्रसाद आत्मज पूनमचंद गत दिवस 23 फरवरी को दहेज प्रताडऩा के मामले में उपजेल में रखा गया था। जहां गुरुवार की रात को उसे खून से लथपथ हालात में जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि उसके सिर से खून निकल रहा था। कैदी को आज सुबह पोस्टमार्टम कराया गया है, कलेक्टर संदीप यादव ने मामले की जांच के आदेश दे दिए है।
0 comments:
Post a Comment