सीहोर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सामाजिक कार्यकर्ता नौशाद खान द्वारा किया जा रहा आमरण अनशन आज दोपहर में स्टापेज की मांग मान लिए जाने के बाद समाप्त हो गया। दो ट्रेनों का स्टापेज करीब छह माह के बाद सीहोर में होने लगेगा। ज्ञातव्य है कि सीहोर स्टेशन से मुॅह चिढ़ाती निकलने वाली ट्रेनों के स्टापेज की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता नौशाद खान द्वारा आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया गया था। उनके द्वारा अनशन प्रारंभ किए जाने के बाद आज सुबह से ही प्रशासनिक हलचल प्रारंभ हो गई थी। बताया जाता है कि प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप से दोपहर में रतलाम से आए अधिकारियों ने डीआरएम से फोन पर बातचीत कराई। इस बातचीत में डीआरएम ने आश्वासन दिया है कि छह माह में सीहोर स्टेशन पर इंदौर भोपाल इंटरसिटी और इंदौर जबलपुर ओवर नाइट एक्सप्रेस का स्टापेज होने लगेगा। इस आश्वासन के बाद नौशाद खान ने अपना अनशन समाप्त कर दिया।
0 comments:
Post a Comment