सीहोर। पूरी दुनिया की भांति सीहोर के लोगों को भी वल्र्ड कप क्रिकेट का बुखार चढ़ा हुआ नजर आ रहा है। हर तरफ मैच की चर्चाओं का वातावरण देखने का मिल रहा है। मैच का असर लोगों के घरों पर भी दखल देता हुआ नजर आया है मैच के दौरान घरों में सीरियल की जगह मैच ने ले ली है, यहीं नहीं बर्थ डे पर बनने वाले केक पर भी वल्र्ड कप का असर दिखाई दिया है। शहर के प्रमुख केक विक्रेता कालू चावला ने बताया कि वल्र्ड कप के दौरान वल्र्ड कप केक की सबसे अधिक डिमांड बनी हुई है, इसमें क्रिकेट का बल्ला और गेंद बना हुआ है। जिससे अन्य ग्राहकों द्वारा भी पसंद किया जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment