यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Tuesday, March 15, 2011

ट्रेनों का स्टापेज जरूरी


सीहोर कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष एवं नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष राकेश राय ने कहा है कि सीहोर जिला मु यालय के रेलवे स्टेशन पर सभी यात्री गाडिय़ों का स्टापेज होना चाहिए। आज उन्होंने अमरण अनशन पर बैठे कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी नौशाद खान की मांगो का समर्थन किया। जानकारी के अनुसार कल से समाजसेवी नौशाद खान ने शहर हित को देखते हुए रेलवे स्टेशन के सामने अमरण अनशन शुरू किया है। उनकी मांग है कि स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जबलपुर-इन्दौर आँवर नाईट एक्सप्रेस, इन्दौर-हबीबगंज इंटरसिटी, अहिल्यानगरी एक्सप्रेस, जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस, इन्दौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस, त्रिशातब्री एक्सप्रेस, इन्दौर-नागपुर, इन्दौर-पटना एक्सप्रेस, इन्दौर-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस,  अजमेर-हैदराबाद, अजमेर-कोलकाता
और बलसाट-पुरी टे्रनों को रोका जाना चाहिए। आज नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष राकेश राय ने स्थानीय रेलवे स्टेशन के सामने आंदोलन पर बैठे नौशाद खान को धन्यवाद दिया और उन्हें उनके आंदोलन की कामयाबी के लिए शुभकामनाएं भी दी, श्री राय ने बताया कि जिला मु यालय पर ट्रेनों का स्टापेज होना चाहिए इसके लिए उन्होंने भी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुरेश पचौरी को पूर्व में ही पत्र लिखा है। सोमवार को धरना स्थल पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय सहित युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती, पार्षद रिजवान पठान, पवन राठौर, किसान नेता घनश्याम यादव, वरूण शर्मा, राशिद मंसूरी, सुनील राठौर, नबाब मुन्नवर खान, मुकेश राय, दीपक बोयत आदि मौजूद रहे। देखा जा रहा है कि समाजसेवी नौशाद खान के आंदोलन को समर्थन मिल रहा है। जारी रहेगा आंदोलन : शहर हित को देखते हुए रेलवे स्टेशन के सामने अमरण अनशन पर बैठे समाजसेवी एंव कांग्रेस नेता नौशाद खान ने बताया कि उनका यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा। इस दौरान धरने पर पार्षद अनूप चौधरी, रिजवान पठान सहित समाजसेवी आरिफ अली खान, सगीर खान, अशवाक खान, रूप सिंह मालवीय, महेश यादव, शोएब सलाम, प्रहलाद भावसार, नरेन्द्र सीठा और बड़ी सं या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। श्री खान ने बताया कि उनका यह आंदोलन मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा।

0 comments: