यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Friday, March 18, 2011

सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत

प्रतिमा का आर्डर देकर लौट रहे थे ग्रामीण
सीहोर। गुरुवार की देर रात भोपाल-इन्दौर राजमार्ग पर हुए हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो जाने से ग्राम में शोक का वातारण बन गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आष्टा तहसील के ग्राम बनपीरपुरा निवासी 45 वर्षीय कैलाश आत्मज रुपसिंह और 55 वर्षीय मूलसिंह आत्मज पूना जी ग्राम के मंदिर के लिए भगवान श्रीराम की प्रतिमा का आर्डर देने के लिए गए थे बताया जाता है कि रात करीब एक बजे के बाद जब यह लोग जीप से वापस लौट रहे थे तभी आष्टा के निकट जीप पलट जाने से दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सीहोर अस्पताल लाया जा रहा था तभी रास्ते में इनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरू कर दिया है।

0 comments: