यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Monday, March 28, 2011

टी.बी रोग से बचाव एवं जागरुकता हेतु रैली निकाली गई


 सीहोर। जिला क्षय नियंत्रण समिति के तत्वाधान मे टी.बी रोग से बचाव एवं जागरुकता हेतु रैली निकाली गई जिला क्षय अधिकारी, के मार्गदर्षन मे एक रैली का आयोजन किया गया जिसे जिला चिकित्सालय सीहोर के सिविल सर्जन डॉ.टी.एन.चतुर्वेदी एवं आर.एम.ओ डॉ.अनिल शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया । रैली मे महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रषिक्षु नर्से अपनी एक वेषभूषा मे एवं जिला क्षय केन्द्र का स्टॉफ एवं स्वास्थ्य विभाग व अक्षय इंडिया एवं लेप्रा सोसाइटी,एन.जी.ओ कार्यकर्ता हाथो मे टी.बी मुक्त देष के नारे लगाते हुए चल रही थी। रैली का मुख्य उद्वेष्य  .टी. बी (क्षय रोग) से पीडित मरीजो की खोज व उनके डॅाट्स पद्वति द्वारा सही उपचार के संबंध जागरुकता फैलाना था। रैली नगर के प्रमुख मार्गा से गाधी रोड मार्केट से कोतवली चौराहे होती हुई वापस महिला स्वास्थ्य प्रषिक्षण केन्द्र पर समाप्त हुई। इसके बाद एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमे आर.एम.ओ डॉ.अनिल शर्मा ने.टी. बी (क्षय रोग) से पीडित मरीजो की खोज व उनके डॅाट्स पद्वति द्वारा सही उपचार के संबंध मे अपने विचार प्रकट किए।
               

0 comments: