भारत की जीत के बाद आतिशबाजी और एसएमएस का दौर
मुबारक हो हिन्दुस्तान अब सामने है पाकिस्तान
सीहोर। अहमदाबाद में जैसे आष्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बे्रट ली की गेंद पर जैसे ही युवराज सिंह ने चौका लगाया वैसे ही रंग पंचमी की रात को दीपावली का नजारा देखने को मिला, दोपहर बाद से सूना मार्केट में अचानक चमक जैसी देखने को मिली। रंग पंचमी पर्व पर सुबह से ही लोगों को विश्वकप के क्वार्टर फाइनल मैच का इंतजार किया जा रहा था, यही कारण था मैच प्रारंभ होने के बाद से ही रंग पंचमी का शोर समाप्त हो गया था। पहले गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और बाद में सचिन, सहवाग, गंभीर, विराट, युवराज सिंह तथा सुरेश रैना ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर कठिन लग रहे मैच को आसानी के साथ पांच विकेट से जिताने मे अहम भूमिका का निर्वहन किया। भारत की जीत के तुरंत के बाद ही रंग पंचमी की रात को सारे सीहोर में दीवाली का नजारा दिखाई देेने लगा, चारो तरफ आतिशबाजी का प्रदर्शन नजर आ रहा था। क्रिकेट प्रेमियों की प्रसन्नता का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि जीत के तुरंत बाद लोगों ने एसएमएस करना प्रारंभ कर दिया था। अब भारत का सेमिफाइनल मैच चिरपरिचित प्रतिद्वन्धी पाकिस्तान के साथ होना है लोगोंं की निगाह अब सेमिफाइनल पर लग गई है।
0 comments:
Post a Comment