पंचमी जुलूस में जमकर नाचे हुरियारे
सीहोर। गुरुवार को जिले में रंग पंचमी पर्व उत्साह और उमंग भरे वातावरण में मनाया गया, हिन्दू उत्सव समिति द्वारा निकाले गए जुलूस में जमकर हुरियारे नाचे, भारत और आष्ट्रेलिया के बीच मैच होने के कारण जुलूस अपने निर्धारित समय पर ही समाप्त हो गया। उसके बाद शहर की सड़कें मैच होने के कारण लगभग सूनी सी हो गई। बिजली विभाग ने मैच के दौरान विद्युत प्रवाह बरकरार रहा कुछ देर बिजली जाने के बाद व्यवस्था सुचारु रही। सुबह से ही रंग पंचमी का माहौल बना हुआ था ढोल धमाकों की थाप पर हुरियारो की टोलिया बाजार में भ्रमण कर रही थी। हिन्दू उत्सव समिति के तत्वावधान में विशाल जुलूस निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में हुरियारों नाचते झूमते हुए चल रहे थे। हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष सतीश राठौर ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। जुलूस आज भारत आष्टे्रलिया के बीच क्वाटर फाइनल मैच होने के कारण दोपहर तीन बजे ही समाप्त हो गया। मैच प्रारंभ होने के बाद शहर की सड़कें भी लगभग सूनी हो गई। इक्का दुक्का हुरियारों की टोली बाजार में नजर आई। अभी तक बिजली विभाग द्वारा भारत के मैच को देखते हुए कटौती नहीं की गई थी पर आज जैसे ही मैच प्रारंभ हुआ वैसे ही बिजली चली गई जिससे एकदम निराशा का माहौल बन गया लोगों ने विभाग के अधिकारियों तथा कार्यालय पर फोन लगाना शुरू कर दिए थे तभी कुछ ही देर बाद बिजली आ गई जिससे सभी ने राहत की सांस ली, मैच में बिजली बनी रहने से क्रिकेट प्रेमियों में प्रसन्नता का वातावरण बना रहा।
0 comments:
Post a Comment