सीहोर - अल्प प्रवास पर सीहोर पहुंचे जैन मुनि श्री 108 अरुण सागर ,प्रयोग सागर की गणना की गई । नगर पालिका के अमले द्वारा कस्बा स्थित चन्द्र प्रभु दिंगबर जैन मंदिर आए जैन मुनि की जन गणना की गई । मुनि श्री ने प्रगणक से कहा कि हम संत लोग है हम आम आदमियों में शुमार नहंी है और नहीं हमारा घर बार या स्थाई पता है । हमारी गणना नही होना चाहिए । हम तो वोट भी नही डालते है ओर नहीं हमारे वोटर आई डी बना हुआ है । इस पर सीएमओ दीपक देवगढ़े ने उन्हें बताया कि जनगणना देश में प्रत्येक व्यक्ति की होना हे आप इसमें सहयोग दीजिए सब जैन मुनि ने जनगणना की स्वीकृति दी व संपूर्ण जानकारी दी ।
0 comments:
Post a Comment