यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Sunday, March 6, 2011

संतो की भी गणना हुई

सीहोर -  अल्प प्रवास  पर सीहोर पहुंचे जैन मुनि श्री 108  अरुण  सागर  ,प्रयोग  सागर  की गणना की गई । नगर पालिका के अमले द्वारा  कस्बा स्थित  चन्द्र प्रभु  दिंगबर जैन  मंदिर  आए जैन मुनि  की जन गणना की गई । मुनि  श्री ने प्रगणक से कहा कि हम संत लोग है  हम आम आदमियों में  शुमार नहंी है और नहीं हमारा घर बार या स्थाई  पता है । हमारी गणना नही होना चाहिए । हम तो वोट भी नही डालते  है ओर नहीं हमारे वोटर आई डी बना  हुआ है ।  इस पर सीएमओ दीपक देवगढ़े ने उन्हें बताया कि जनगणना देश में  प्रत्येक व्यक्ति  की होना हे आप  इसमें  सहयोग दीजिए  सब जैन मुनि ने जनगणना की स्वीकृति दी व संपूर्ण  जानकारी दी ।


 

0 comments: