यदि आपके पास कोई समाचार या फोटो है तथा आप भी किसी समस्या को शासन स्तर पर पंहुचाना चाहते हैं और किसी विषय पर लिखने के इच्छुक है,तो आपका स्वागत है ईमेल करे- writing.daswani@gmail.com, Mob No.-+919425070052

Wednesday, March 2, 2011

सीहोर का शरबती गेहूँ धारावाहिक उतरन में




सीहोर. सीहोर का शरबती गेहूँ यूँ तो पूरे देश में सीहोर को पहचान दिलाये हुए है लेकिन अब धारावाहिकों में भी सीहोर के शरबती गेहूँ के दर्शन हो रहे हैं । कलर टीवी के प्रसिद्ध धारावाहिक उतरन में 28 फरवरी के एपीसोड में सीहोर के शरबती को देखा गया । शरबती इस रूप में देखा गया कि धारावाहिक में नायिका तपस्या एक सीन में रात के समय घर के बाहर फँस जाती है तथा अंदर कोई भी उसकी आवाज़ सुनकर दरवाजा नहीं खोलता है,  परेशानी की हालत में वह वहीं पड़े हुई एक बोरी को बिछा कर तथा दूसरी को ओढ़ कर सोती है । जब नायिका उस बोरी को ओढ़ती है तो काफी देर तक उस बोरी पर कैमरा रुका रहता है । बोरी पर लिखा हुआ होता है सीहोर का प्रसिद्ध शरबती गेहूँ, डबल डॉलर ब्राँड सीहोर म.प्र. । कैमरा काफी देर तक उस बोरी पर रुका रहा मानो उस ब्राँड का प्रचार कर रहा हो । जो भी कारण हो लेकिन इस बहाने ये तो तय हो ही गया कि देश भर में सीहोर के शरबती गेहूँ की धूम है और लोग सीहोर को उस नाम से जानते हैं ।

0 comments: